कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां देर रात एक कांग्रेस नेता के घर पर लूट की वारदात हुई। वारदात से रोकने पर बदमाशों ने बंदूक से फायरिंग की और 20 तोला सोना, नगद समेत लाइसेंसी बंदूक लूटकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला सिरोल धाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गोकुलधाम निवासी कांग्रेस नेता राजकुमार पाराशर के घर पर मंगलवार की रात लूट की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की। घटना से रोकने पर बदमाशों ने बंदूक से फायरिंग की। इसके बाद बंधक बनाकर 20 तोला सोना, नगद पैसे और लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर रेप का आरोप: युवती से कई बार बनाया शारीरिक संबंध, गोवा ले जाकर भी की दरिंदगी, पुलिस ने दबोचा
घटना के बाद पूरे इलाके के सनसनी फैल गई। वहीं कांग्रेस नेता राजकुमार पाराशर ने इस पूरे मामले की शिकायत थाने में की। गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की चुनाव याचिका पर सुनवाई: HC में मामले से जुड़े सभी गवाहों की गवाही दर्ज, 17 फरवरी को होगी अंतिम बहस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


