कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच और थाना थाटीपुर पुलिस ने महंगी कार में आईपीएल पर सट्टा खिला रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इन VIP सटोरियों के पास से सट्टे से जुड़ा लगभग 1 करोड़ रूपए का हिसाब-किताब भी मिला है। पुलिस ने सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए आईडी उपलब्ध कराने वाले के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 109 के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना थाटीपुर क्षेत्र की मेहरा कालोनी में दो व्यक्ति कार में बैठकर मोबाइल के जरिए आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना की तस्दीक करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध के निर्देशन में पुलिस ने मौके पर दबिश दी। इसस दौरान पुलिस टीम को देखकर कार सवार आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हे घेरकर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास से 7000/- रूपए नगद, एक मोबाइल मिला। वहीं दूसरे व्यक्ति के पास एक आईफोन और कुछ नगदी मिली।
सटोरियों के मोबाइल चेक करने पर 99हब की वेबसाइट खुली मिली, जिसके माध्यम से वह चैन्नई और राजस्थान के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे थे। सटोरियों के मोबाइल में लगभग एक करोड़ रूपए का हिसाब-किताब भी मिला है। दोनों सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें एक व्यक्ति आईपीएल की आईडी उपलब्ध कराता है और वह 200 क्लाइंट और 20 बुकिंग एजेंट से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
झूठी लूट का खुलासा
ग्वालियर की थाना मुरार पुलिस ने 1 लाख 95 रूपए की लूट की वारदात का खुलासा किया है। खुलासे में यह वारदात फर्जी पाई गई, जो कि झगड़े का बदला लेने के लिए फरियादी ने ही साजिश रची थी।दरअसल, ग्वालियर बेहट के रहने वाले फरियादी द्वारा शुक्रवार रात डायल-100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी सरसों फसल का सौदा करने मुरार आया था। सौदा पक्का होने के बाद पर उसे 01 लाख 95 हजार रूपए मिले थे। जिसे लेकर वह अपने घर वापस जा रहा था, तभी बारादरी चौराहे पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी सारी रकम लूट ली। फरियादी की शिकायत पर से पुलिस ने लूट की वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी चेक किए तो पुलिस हैरान रह गई, क्योंकि जांच के दौरान फरियादी द्वारा बतायए गए स्थान और समय पर कोई लूट की घटना नजर नहीं आई। जब फरियादी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने फर्जी लूट की कहानी का खुलासा किया।
उसने बताया कि बारादरी चौराहे पर सवारी बैठाने को लेकर रामअवतार गुर्जर नाम के व्यक्ति से उसका झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर रामावतार को फंसाने के उद्देश्य से झूठी शिकायत डायल-100 में की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके साथी के घर से लूटी गई रकम 01 लाख 95 हजार रूपए को बरामद भी किया। फिलहाल थाना मुरार पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए फरियादी के खिलाफ झूठी शिकायत करने पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ग्वालियर शहर में एक 12 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के परिजनों की शिकायत पर थाटीपुर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला थाटीपुर थाना अंतर्गत आने वाले गौतम नगर का है, जहां रहने वाली एक 12 साल की छात्रा के साथ उसके घर में ही किराए से रहने वाले व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर दी है। नाबालिग अपनी मां और भाई के साथ छत पर सो रही थी, तभी तड़के सुबह 5 बजे जब मां और भाई छत से नीचे आ गए, तब छात्रा को अकेला पाकर किराएदार संतोष शर्मा ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर मौके से भाग गया था।
मुसलमान होने के शक में बुजुर्ग की हत्या: आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार, एसपी ने की पुष्टि
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक