सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और ग्वालियर लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो नेता है न नेतृत्व और न ही कार्यकर्ता है। वह पूरी तरह से बिखर चुकी है। वहीं गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने अरुण यादव के चुनाव लड़ने पर कहा कि कांग्रेस हमेश जाति विशेष की राजनीति करती है। भाजपा में ऐसा नहीं होता। बीजेपी सभी समाज वर्गों को साथ लेकर चलती है।

बीजेपी ने ग्वालियर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद अब पार्टी ने रूठे हुए कार्यकर्ताओं को मानने और एकत्रित करने का काम शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में ग्वालियर ग्रामीण के डबरा और भितरवार में भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें कई गुटो में बटे नेता एक ही जगह बैठक में एकत्रित हुए। जहां लोकसभा प्रत्याशी भारत कुशवाह ने सभी को एकत्रित रहकर चुनाव जिताने और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने की बात कही।

बड़ी खबर: सांसद प्रज्ञा ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानती वारंट जारी

भारत सिंह ने कहा कि ग्वालियर ग्रामीण का डबरा राजनैतिक दृष्टि से बड़ा सेंटर पॉइंट है। इस क्षेत्र का विकास हो और हम आगे की भूमिका बना सके। इसलिए सभी को एकत्रित होकर काम करना होगा। पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, उसे हम सब कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब किसी को याद नहीं किया। अब सरकार का स्वाद चखने के लिए कांग्रेस जातिगत राजनीति कर रही है।

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, 13 नर्सिंग कॉलेज खोलने समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

इस दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि डबरा और भितरवार में बीजेपी के बड़े नेताओं में हमेशा चुनाव के दौरान गुटबाजी देखने को मिली है। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ता है। इसे देखते हुए भाजपा रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने और एकत्रित करने में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H