कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. ठगों ने 2 करोड़ 60 लाख रूपए की धोखाधड़ी की है. शहर के कई रईस घरानों की महिलाएं इसका शिकार हुई हैं. ठगे जाने के अहसास के बाद मामले की शिकायत EOW में की गई. EOW ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सांसद ने किया अभद्र भाषा का प्रयोगः ढाल सिंह बिसेन ने कहा- कलेक्टर-एसपी झक नहीं मराते, सद्बुद्धि के लिए आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया यज्ञ, पन्ना में कार्यकर्ताओं ने ड्रेस जलाकर जताया विरोध, आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने भी खोला मोर्चा

आरोपी क्रिस्चियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल सर्विस नामक एनजीओ से जुड़े हैं. ब्लैक मनी इंवेस्टमेंट की भी आशंका जताई जा रही है. जांच के बाद धोखाधड़ी की रकम अभी और बढ़ सकती है. इस मामले में अभी तीन लोगों के नाम सामने आए हैं. अभी कई और लोगों के नाम सामने आएंगे.

MP में धर्म परिवर्तन: पैसों का लालच देकर जबरन धर्मांतरण कराने वाले 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, इधर 3 सगे भाई निकले चोर, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

बताया जा रहा है कि खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताकर गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलने के नाम पर ठगी करते थे. किटी पार्टी या क्लब में इनकी दोस्ती होती थी. एनजीओ के नाम पर कैश में पेमेंट होती थी. शुरुआती जांच में 2 करोड़ 60 लाख रूपए की धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus