कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। पूर्व मंत्री इमरती देवी फिर चर्चा में हैं. इमरती का विवादित वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सरकारी जमीनों पर SC वर्ग के लोगों को कब्जा करने के लिए उकसाती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि सहराई में मैंने खुद जमीन घेरी. खड़े होकर बाबा साहब की मूर्ति लगवाई. वहां काम करवाया. पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी अपने कहे हुए शब्दों पर बरकरार है.

‘भगवान’ बना शैतान: भोपाल में डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से की मारपीट, केबिन में बैठकर देख रहे थे वीडियो, इलाज करने बोला तो सिर पर मार दिया फोन का रिसीवर, लगाने पड़े टांके

इमरती देवी ने कहा कि बिलौआ में खाली जमीन डली थी, लोगों ने पूछा क्या करें ? हमने कहा कि वह जमीन अपनी है. पैसे पकड़ों बाबा साहब की मूर्ति लाओ और रख दो. अब वहां पर सामुदायिक केंद्र भी बन गया है. आप सभी लोग बड़ी हिम्मत और ताकत से लड़ो. पुलिस की गाड़ियों से मत डरना. यह तो अपने मारे भागते हैं, यह सुन भी रहे हैं. इनकी एक मुट्ठी है, अपनी तो कई मुट्ठियां हैं.

मप्र में करोड़ों की ठगी का मामला: कंपनी के खिलाफ EOW के बाद ईडी भी करेगी जांच, डायरेक्टर्स चल रहे फरार

3 महीने पहले मुझे मारने के लिए लोग घूम रहे थे. अगर मैं मर जाती, तो 15 दिन तक पेपर में छपती. वैसे मरूंगी तो एक दिन छापूंगी. बाहुबली लोग मेरे पीछे लगे हुए थे. इमरती देवी ने यह बयान 96 गावों की पंचायत के दौरान मंच दिया है. भितरवार के गोहिंदा गांव में 5 बीघा विवादित जमीन को लेकर पंचायत आयोजित हुई थी. इमरती देवी मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष है.

https://youtu.be/0TDuW_H1OY8

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus