कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश सेवा के लिए फौज में जाने का जज्बा भारतीय युवाओं में खूब नजर आता है। ग्वालियर (Gwalior) के चंबल अंचल में युवा ही नहीं बच्चे भी देश सेवा (Service to nation) के लिए सेना में भर्ती होने का सपना देखते हैं। शहर के घाटीगांव इलाके में ऐसी ही तस्वीर सामने आईए जहां एक मासूम बच्चा फौज में जाने का सपना देखने के लिए फौजी वर्दी पहनकर पुलिस अफसर से दोस्ती (friendship with lis officer) करने पहुंच गया।

Read more : ‘विधायक ही शराब ठेकेदार’ वाले वायरल वीडियो की पूरे प्रदेश में चर्चाः बीजेपी के प्रदेश मंत्री को इसकी खबर ही नहीं, राहुल कोठारी बोले- कौन सा वीडियो!

घाटीगांव के सब डिविजनल दफ्तर में पुलिस दफ्तर में बैठे पुलिस अधिकारी और सिपाही उस वक्त चौक गए जब एक नन्हा बच्चा सेना वर्दी पहनकर पहुंच गया। अपने दादाजी के साथ 5 साल का यह नन्ना बच्चा फौजी वर्दी पहने था। एसडीओपी संतोष पटेल ने जब बुजुर्ग शख्स से थाने में आने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसकी बेटी का बच्चा रत्नेश आपसे दोस्ती करना चाहता है। नन्ना रत्नेश आदिवासी घाटीगांव का ही रहने वाला है। उसके पिता, दादा और परिवार के लोग मजदूरी करते हैं। बच्चे ने कहा कि वह पुलिस अफसर से दोस्ती करना चाहता है, क्योंकि उसे फौज में भर्ती होना है।

Read More : विदिशा में मालगाड़ी से टकराई बोलेरो गाड़ी: मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी, फिर…

पुलिस केप दी गिफ्ट

एसडीओपी ने नन्ने बच्चे सवाल किया कि वो फौज में क्यों भर्ती होना चाहता है तो उसने बताया कि वह देश की सेवा के लिए फौज में भर्ती होना चाहता है। बच्चे ने फौजी की वर्दी में फौजी की तरह ही परेड करके दिखाई साथ ही सैल्यूट भी मारा। एसडीओपी ने बच्चे का जज्बा देखकर उसकी तारीफ की और अपनी तरफ से एक केप गिफ्ट देकर उसे शुभकामनाएं दी।

Read More : ‘सारे मोदी चोर है’ राहुल गांधी ने ये कभी नहीं कहा: इंदौर में कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- चुनावों के दौरान मेरे और कमलनाथ के बारे में क्या-क्या कहा, ये सबको पता है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus