ग्वालियर। नाबालिग छात्रा को उसका न्यूड फोटो और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाले युवक को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला दो साल पुराना है। आरोपी 2 साल के पुलिस को चकमा देकर बच रहा था। पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुजरात अहमदाबाद में पेंटर का काम कर रहा था आरोपी नाबालिग पीड़िता का रिश्तेदार है। आरोपी युवक फोटो एडिट कर नाबालिग छात्रा की फोटो को न्यूड में तब्दील कर देता था। इसके बाद उसे भेजकर ब्लैकमेलिंग करता था।

एमपी निकाय चुनाव में ‘महाभारत’ की एंट्रीः बीजेपी ने धृतराष्ट्र-संजय संवाद का एडिटेड VIDEO शेयर किया, कांग्रेस बोली- उन्होंने स्वीकार किया कि उनका राजा नेत्रहीन

दरअसल ग्वालियर निवासीछात्रा ने राज्य साइबर पुलिस जोन ग्वालियर के एसपी सुधीर अग्रवाल को शिकायत की थी। उसने बताया था कि एक नंबर से उसके वॉटसऐप पर बार-बार उसके एडिटेड अश्लील फोटो-VIDEO भेजे जा रहे हैं। आरोपी का नंबर ब्लॉक किया तो उसने दूसरे नंबर से फोटो-VIDEO भेजना शुरू कर दिया। युवक का कहना था कि वह उससे प्यार करता है और मिलना चाहता है। इससे छात्रा काफी घबराई गई थी।

पंचायत चुनाव परिणाम के बाद खूनी संघर्ष: पराजित सरपंच को लगा तीर, दो गंभीर, 7 के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इसके बाद कार्रवाई करते हुए दो युवकों को पकड़ा था। इनमें एक ग्वालियर और दूसरा मुरैना का रहने वाला है। दोनों ने बत्या कि यह नंबर उसका दोस्त अनिल कुमार निवासी सिरोल कई बार चलाने के लिए लेता था। उनको पता था कि दोस्त इसका गलत उपयोग करता था। पुलिस ने दोनों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। शनिवार को उसे सिरोल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने फोटो एडिट करना यू-ट्यूब से सीखा है। फिर सोशल मीडिया से छात्रा के फोटो उठाए और एडिट कर वॉटसऐप पर भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। उसने गुनाह कबूल करना स्वीकार कर लिया है।

सरपंच चुनाव में जीत के बाद ठांय-ठांयः यहां हुआ आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन, VIDEO वायरल, बड़ा सवाल- अगर पुलिस बंदूकें जमा करवा चुकी है तो इनके पास कहां से आई?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus