कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्वालियर के रहने वाले 63 साल के बुजुर्ग पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। सोमवार को शहर में लगभग 400 से ज्यादा लोग डॉग बाइट का शिकार हुए।

दरअसल, ग्वालियर में हर रोज 400 से 500 मामले डॉग बाइट के सामने आ रहे हैं। जिसके चलते शहरवासियों को खौफ के बीच रहना पड़ रहा है। ताजा मामला रॉक्सी पुल इलाके से सामने आया है जहां रहने वाले 63 साल के तेजेंद्र घोरपड़े पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला बोल दिया। लगभग 15 मिनट तक आवारा कुत्ते की जकड़ में बुजुर्ग तेजेंद्र खुद को बचाने की कोशिश करते रहे, बमुश्किल उसके जबड़े से छूट तो गए, लेकिन तब तक वे लहूलुहान हो चुके थे।

103 साल के बुजुर्ग ने रचाई तीसरी शादी: अपने से आधी उम्र की महिला से किया निकाह, कहा- अकेलापन दूर…

पूरे शरीर में घाव, 100 से अधिक टांका

बुजुर्ग तेजेंद्र के हाथ, पैर के साथ गर्दन पर गंभीर घाव आ चुके थे। परिजन तत्काल उन्हें जयारोग्य अस्पताल स्थित एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए। वहीं शरीर पर गंभीर घाव होने के कारण उन्हें सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया गया। उनके शरीर के अलग अलग हिस्सों पर लगभग 100 से ज्यादा टांके लगाए गए।

नगर निगम जिम्मेदार

शहर में आवारा कुत्ते सबसे ज्यादा बुजुर्ग और बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं। शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर भी डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को लेकर नगर निगम को जिम्मेदार बता रहे हैं। जिला अस्पताल मुरार के आरएमओ डॉ आलोक पुरोहित का कहना है कि नगर निगम को घटनाओं पर रोक लगाने सख्त कदम उठाना चाहिए। क्योंकि हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे है।

आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ उमा भारती ने खोला मोर्चाः मृतक बच्चों के परिजनों से की मुलाकात, कहा-मामले को बहुत आगे तक ले जाएंगे

आयुक्त ने कही यह बात

वहीं नगर निगम के अपर आयुक्त विजय राज का कहना है कि एबीसी सेंटर को पुनः चालू करने के लिए टेंडर कॉल किए गए हैं। जल्द टेंडर होते ही एबीसी सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम को निर्देशित किया गया है, ताकि डॉग बाइट की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

एक दिन में 400 से अधिक लोग हुए शिकार

गौरतलब है कि आवारा कुत्तों का शहर और ग्रामीण क्षेत्र में जारी आतंक का आकलन इस बात से किया जा सकता है कि सोमवार को एक हजार बिस्तर के अस्पताल में 98, मुरार जिला अस्पताल में 125, हजीरा सिविल अस्पताल में 82, डबरा सिविल अस्पताल में 59 और भितरवार सिविल अस्पताल में 37 यानी 401 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H