कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस पर अक्सर रिश्वतखोरी, धमकाने जैसे आरोप लगाते रहते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला फिर से सामने आया है। जहां पुलिस के गांजा तस्करी के आरोप लगाए जाने के चलते एक शख्स ने फांसी जैसा संगीन कदम उठाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र नई सड़क पर बावन पायगा में रहने वाले दलित युवक राजेश धौलपुरिया ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बुधवार रात 11 बजे मृतक राजेश को पकड़ लिया था। बाद में उसे रात 2 बजे छोड़ दिया। लेकिन इसके बदले राजेश धौलपुरिया से पुलिस ने 25 हजार रुपए वसूले थे।
मंदिर में पुजारी की गंदी हरकत: दर्शन करने गई नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, मामला दर्ज
परिवार के लोगों का कहना है कि राजेश पूर्व में गांजा पीने लगा था और कभी कभी गांजे की पुड़िया बेच भी देता था। घर वालों ने जब राजेश को इस काम के लिए मना किया तो वह मंडी में जाकर मजदूरी करने लगा था। इस बीच पुलिस ने राजेश धौलपुरिया को बुधवार की रात को उठा लिया और उससे आचार संहिता का हवाला देकर एनडीपीएस यानी गांजे की तस्करी में बंद करने की धमकी दी।
खून की होली: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस ने राजेश को तभी छोड़ा है जब उसने कहीं से 25 हज़ार रुपए लाकर पुलिस कर्मियों को दिए। इस बात से दुखी राजेश धौलपुरिया अपने घर लौटा और रात के समय फांसी लगा ली। सुबह जब उसके पिता ने राजेश को कमरे में फांसी से लटका हुआ देखा। तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
सलमान लाला…उम्र 28, अपराध 32: पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश, पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद
वहीं अब जनकगंज पुलिस इस मामले में पर्दा डालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि राजेश धौलपुरिया को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस की डेली सिचुएशन रिपोर्ट यानी डीएसआर में पुलिस द्वारा कथित रूप से बरामद की गई शराब और राजेश के अपराध का उल्लेख ही नहीं है। ऐसे में पुलिस का यह कहना कि वह अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था और उसे नोटिस देकर रात में छोड़ा गया था। फिलहाल इस मामले में परिजनों ने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक