कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में दूसरों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक युवक ने लोकायुक्त इंस्पेक्टर पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. नौकरी का लालच देकर कुकर्म किया गया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पूरा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि नौकरी का झांसा देकर 3 महीने से कार्यवाहक इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव ने उसके साथ कुकर्म किया है. जब यह उसके बर्दाश्त से बाहर होने लगा, तब उसने पुलिस की शरण ली.
ग्वालियर में लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने एक युवक को नौकरी का झांसा देकर होटल में ले जाकर उसके साथ अन-नेचुरल सेक्स किया. इंपेक्टर ने युवक को नौकरी तो नहीं दिलाई, लेकिन धमकाकर 7 महीने तक उसके साथ ज्यादती करता रहा. युवक ने जान छुड़ाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर इंस्पेक्टर का वीडियो बनाया. इस वीडियो के हवाले युवक ने इंपेक्टर के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कुकर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है.
यूनिवर्सिटी थाना में दर्ज FIR के मुताबिक ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी इलाके में रहने वाला 32 साल का युवक बेरोजगार है. ग्रेजुएशन के बाद युवक नौकरी तलाश रहा था. एक दोस्त ने पिछले साल जुलाई महीने उसकी पहचान ग्वालियर लोकायुक्त में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव से कराई थी. बीते साल 5 जुलाई को इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने युवक को फोन कर रेलवे स्टेशन के पास बुलाया. यहां से इंस्पेक्टर ने युवक को अपनी गाड़ी में बैठाया और सिटी सेंटर इलाके में स्थित होटल लैंडमार्क ले गया. होटल के एक कमरे में ले जाकर इंस्पेक्टर ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक के साथ अननेचुरल सेक्स किया.
इसके बाद इंस्पेक्टर कभी होटल में तो कभी अपने कमरे में बुलाकर युवक के साथ ज्यादती करता रहा. जब नौकरी नहीं मिली तो युवक ने इंस्पेक्टर से दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन इंस्पेक्टर ने युवक को अपनी वर्दी का रौब दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया. आखिर में पीड़ित ने अपने दोस्त को सारा वाकया बताया. युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इंस्पेक्टर की करतूत का VIDEO बना लिया और VIDEO के साथ पुलिस अफसरों से शिकायत की. आला अधिकारियों ने VIDEO के आधार पर लोकायुक्त इंस्पेक्टर सुरेन्द्र यादव के खिलाफ अननेचुरल सेक्स करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया. ASP राजेश दंडौतिया ने बताया कि आरोपी लोकायुक्त इंपेक्टर के खिलाफ धारा 377 और 506 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी फरार हो गया है, उसकी तलाश कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
देर रात युवकों में चले डंडे सरिया
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में देर रात जमकर मारपीट हुई है. नाका चंद्रवदनी पर युवकों में विवाद हुआ है. सरे राह विवाद के बाद डंडे- सरिए चले है. जिसका वीडियो भी सामने आय़ा है. विवाद के कारण कार के सामने एक्टिवा चालक का आना बताया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें