कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी के युवक की बिहार में लाश मिली है। युवक के शरीर के कई अंग भी गायब है। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन बिहार के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं परिजनों ने युवक के दोस्तों पर बेटे को बेचने का आरोप लगाया है।

VIDEO: लड़की से बात की तो फील्ड इंस्पेक्टर को हैवानों की तरह पीटा, बाइक पर बैठाकर घर ले गए, फिर परिवार वालों के सामने लात-घूसों से की पिटाई, पैर भी तोड़ दिया

ग्वालियर के विश्विद्यालय थाना पुलिस ने जिस युवक की गुमशुदगी दर्ज की थी उसकी लाश बिहार के रोहतास में मिली है। गुमशुदा युवक के शरीर के कई अंग भी गायब मिले हैं।आशंका है कि अंग निकालने के बाद उसकी हत्या की गई होगी। मृतक की जेब से मिली एक पर्ची के जरिये उसकी पहचान हो सकी। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तो पर हत्या का आरोप लगाया है क्योंकि वह उनके साथ नौकरी की तलाश में बिहार निकला था। उसके बाद से परिजनों का संपर्क बेटे से नहीं पाया था।

एमपी निकाय चुनाव में केजरीवाल की एंट्रीः 2 जुलाई को सिंगरौली में जनसभा को करेंगे संबोधित, ग्वालियर में रुचि गुप्ता के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हुआ

दरअसल ग्वालियर के सिटी सेंटर पटेल नगर में इलाके में रहने वाले हरदयाल अहिरवार का 20 साल का बेटा अक्षय उर्फ साहिल 11 जून को घर से अपने दोस्त आकाश, निहाल और अन्य के साथ काम की तलाश में निकला था। एक दो दिन तक बात हुई और उसके बाद उसका फोन बंद हो गया था। 16 जून को बिहार के रोहतास में पुलिस को नहर में युवक का शव मिला था। शव के पेंट की जेब में एक पर्ची में मोबाइल नंबर और साहिल नाम का उसका आधार कार्ड मिला था।

‘शाकिब’ ने खुद को हिंदू बताकर युवती से किया रेप, VIDEO वायरल करने की धमकी देकर 7 महीने तक करता रहा दुष्कर्म, बात करना बंद की तो घर जाकर एसिड अटैक की धमकी दी

इस तरह युवक की हुई शिनाख्त

बिहार पुलिस ने पर्ची पर मिले फोन नंबर पर बात कर साहिल के संबंध में पूछताछ की। यह नंबर युवक के दोस्त का था। उस समय वह अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गया था। इसलिए वह साहिल नाम से अक्षय को नहीं पहचान पाया। उसे उसका नाम अक्षय ही पता था। इस पर साहिल के संबंध में वह कोई सूचना नहीं दे सका। अक्षय का दोस्त जब मनाली से ग्वालियर वापस आया तब अक्षय के भाई ने उससे अक्षय के बिहार काम पर जाने और फिर फोन बंद हो जाने की बात बताई। इस पर उसे बिहार से साहिल के संबंध में आए फोन की याद आई और फिर अक्षय के भाई और दोस्त ने रोहतास से फोन करने वाले पुलिस अधिकारी से बात कर मृतक का फोटो मंगाया। इस फोटो से उसकी शिनाख्त अक्षय के रूप में हुई। इसके बाद परिजन ने बताया कि अक्षय अपने दोस्त सुरेंद्र, आकाश, निहाल पांडे के साथ जाने की कहकर गया था। इस पर थाना प्रभारी ने पड़ताल की तब आकाश उसके साथी राममिलन के बारे में पता लगा वह झांसी में थाने में बंद हैं। इसके खिलाफ झांसी के थाने में मारपीट का मामला दर्ज था। आकाश ने बताया कि अक्षय को सुरेंद्र ने बनारस के एक व्यक्ति के साथ काम के लिए कार से भेज दिया था। रोहतास में अक्षय की हत्या का मामला दर्ज है। साथ ही उसके शरीर के कई अंग भी गायब पाए गए हैं।

पहले दोस्ती, फिर ब्लैकमेल: अश्लील वीडियो बनाकर वसूली करने वाले 3 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, MP के शख्स से ऐंठे थे 7 लाख रुपए

परिजनों को सभी वैधानिक मदद की जाएगी

ग्वालियर पुलिस का कहना है कि वारदात बिहार के रोहतास में दर्ज है। लिहाजा मृतक के परिजनों को जो भी वैधानिक मदद की जरूरत हो गई वह उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं मृतक के पिता हरदयाल ने आरोप लगाया है कि जिन दोस्तों के साथ वह गया था उन्होंने ही उसे बेच दिया है। बिहार पुलिस से उनकी बात हुई है। बेटे की हत्या हुई है और उसके शरीर से कई अंग भी गायब है। अब परिवार के सदस्य बिहार के लिए रवाना हो गए हैं।

मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलती हो, कर देंगे हत्याः सांसद साध्वी प्रज्ञा को धमकाने का मामला एमलैट के नियमों में उलझी, यूएई की कंपनी ने जानकारी देने से किया इंकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus