बालोद। पहलवानों द्वारा एक शख्स की पिटाई करने का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद पहलवानों ने पीड़ित को शिकायत करने पर मार डालने की धमकी भी दी. अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.

दरअसल मामला बालोद जिला मुख्यालय का है. जहां रात को जावेद नाम के युवक के साथ जिम संचालकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जावेद सिद्दीकी ने पुलिस को बताए अपने बयान में कहा है कि रात 10.30 बजे गौरव नाम के शख्स ने उसे बस स्टैण्ड बुलाया. जिसके बाद जावेद अपने साथी के साथ बस स्टैण्ड प्रकाश होटल के पास पहुंचा. वहां पर गौरव गुप्ता के अलावा जिम संचालक सुभान, फरीद और सूर्या चारों लोग प्रकाश होटल वाले के साथ वाद-विवाद कर रहे थे. जिसे देख जावेद और उसका साथी बीच बचाव करने लगे. लेकिन जिम संचालक अपने पहलवानी का धौंस दिखाते हुए उल्टा जावेद और उसके साथी को ही गाली देने लगे. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. जावेद सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है.

इसे भी पढ़ें : शराब का नशा और खूनी खेलः नशे में धुत युवक की वृद्ध से बदसलूकी, विरोध किया तो उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…

भीड़ लेकर थाने पहुंचे संचालक

घटना के बाद जावेद अपनी शिकायत लेकर थाना पहुंचा. जहां पर जिम संचालक करीब दो दर्जन लोगों के साथ थाना पहुंच गए. संचालकों ने थाने के पास ही जावेद को एफआईआर करवाने पर जान से मारने की धमकी दी.

तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इसके बाद जावेद ने तीनों जिम संचालक सुभान, फरीद और सूर्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. मुलायजा के बाद इस बात की पुष्टि हुई की मारपीट की गयी है. यह पुष्टि होने के बाद तीनों जिम संचालकों के खिलाफ बालोद थाने में धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

इस मामले में जिले के एसपी गोवर्धन राम ठाकुर ने बताया की मारपीट की घटना सामने आई है, मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.