कवर्धा. जिले में एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में सेंध लगाने वाले बदमाश को 6 किलो 4 सौ ग्राम सोने के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देकर ज्वेलरी शॉप मालिकों को चूना लगाता था. आरोपी से जब्त ज्वेलरी की कीमत करीब 3.50 के करोड़ आंकी गयी है. इस पुरे मामले का खुलासा  IG ओपी पोल, एसपी लाल उमेंद और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर ने किया है.

बता दें कि अंतर्राज्यीय अपराधी के संबंध में पुलिस की टीम सूचना जुटा कर ही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लोकेश श्रीवास विगत कुछ दिनों से अपने निवास स्थान में नहीं है और उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है. सूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय अपराधी लोकेश श्रीवास के निवास स्थान में एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में दबिश दी गई. आरोपी के घर की तलाशी लेने पर उसके निवास स्थान से एक झोले में बहुत अधिक मात्रा में सोने के जेवर मिले. जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

दबिश के बाद आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह आंधप्रदेश के जिला विजयनगरम् क्षेत्र के ज्वलेरी शॉप से चोरी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 किलो 400 ग्राम सोने के जेवर जब्त किए है, जिसकी कीमत 3.50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. पुलिस आरोपी को गिऱफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

पूर्व में भी दे चूका है घटना को अंजाम 

01. दिनांक 20.05.2006 को प्रार्थी हीरालाल पिता स्व. रतनलाल साकिन पाण्डातराई के मकान से नगदी रकम एवं एक नग मोटर सायकल चोरी किया था जिस पर थाना पाण्डातराई में अपराध क्रमांक 97/2006 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया था.

02. दिनांक 09.11.2012 को मॉ विध्वांसिनी मंदिर कवर्धा से चांदी के कमरपट्टा, मुकुट जेवर इत्यादि कीमती 47,000 रूपये चोरी किया गया था जिस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 459/12 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया था.

03. दिनांक 24.02.2013 को प्रार्थी कपीलनारायण नामदेव के मकान का ताला तोड़कर करीबन् 1.50 लाख रूपये का जेवर चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 57/13 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्तकृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था.

04. दिनांक 06.07.2014 की रात्रि में प्रार्थी अजय कुमार गुप्ता के मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर 88 नग मोबाईल एवं नगदी रकम जुमला 4.80 लाख रूपये चोरीकरने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 04/14 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था.

05. दिनांक 06.04.2016 को प्रार्थी बनीत सिंह सलुजा के दुकान में घुसकर नगदीरकम 19,000 रूपये चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में अपराध क्रमांक 192/16 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था.

06. दिनांक 14.08.2016 को उमेश बाजार दुकान कवर्धा में घुसकर 20,000 रूपये का कपड़ा चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 273/16 धारा 457,380,414 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था.

07. दिनांक 23.07.2017 को प्रार्थी अगमदास मानिकपुरी के सुने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर कीमती 60,000 रूपये को चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 124/17 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था। जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था.

08. दिनांक 19.04.2017 को रात्रि में प्रार्थी हरमित सिंह दुआ की दुकान की मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर मोबाईल एवं नगदीरकम 4.67 लाख रूपये को चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में अपराध क्रमांक 65/17 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार रिमांड में भेजा गया था.

09. दिनांक 01.06.2017 को आरोपी के आदतन चोरी के अपराध घटित करने पर प्रतिबंधित करने थाना कवर्धा के इस्तगाशा क्रमांक 18/17 धारा 110 जा.फौ. का इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय कवर्धा में पेश किया गया है.

10. आरोपी ने इसके अलावा जिला राजनांदगांव के थाना गण्डई क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी किया गया है.

11. आरोपी ने इसके अलावा जिला दुर्ग के ज्वेलरी शॉप में करोड़ो रूपये के सोने के जेवर चोरी किया गया है।

12. दिनांक 30.10.2020 को थाना बड़ापारा, जिला बेरहमपुर,उड़ीसा में ज्वेलरी शॉप में लगभग 1.5 करोड़ रूपये की सोने की जेवर को चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 224/20 धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था. जिसमें आरोपी लोकेश श्रीवास द्वारा उक्त कृत्य किये जाने पर उसे गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया था.

इसे भी पढ़ेंः BREAKING: बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की पिटाई, पुलिस ने आरोपों से किया इनकार