मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस की टीम ने मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए हैं.
मामला टूंडला थाना क्षेत्र में गांव मोहम्मदाबाद का है. इस गांव के पास तालाब के करीब खेत में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. शनिवार सुबह जब लोग खेतों की तरफ गए तो लाश देखकर सन्न रह गए. शव के जल जाने से उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में मौजूद लोगों से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें : कुछ तो शर्म करो! बिटिया के ब्याह में बाधा बना दबंग, बारातियों को दिखाया तमंचा, बैंड बाजा बजाने से भी रोका, जमकर मचाया उत्पात
हत्या की आशंका
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यहां एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ है. घटना के संबंध में फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठे किये गए हैं. प्रथम दृष्टया यह हत्या ही प्रतीत हो रही है. घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें