नेहा केशरवानी, रायपुर। प्रदेश भर के 100 से अधिक दिव्यांगों ने सोमवार को कर्ज माफी की मांग को लेकर समाज कल्याण विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया के बंगले के बाहर डेरा डाला. जब तक अपनी बात उन तक नही पहुँचाई तब तक वहां अड़े रहे.

छत्तीसगढ़ के 7 लाख दिव्यांगों पर 22 करोड़ का कर्ज हैं. कर्ज माफ कराने के लिए दिव्यांग सम्बंधित विभाग में ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं हैं. इन्होंने नि:शक्त जन वित्त विकास निगम द्वारा स्वरोजगार के लिए कर्ज लिया था, लेकिन कोरोना की वजह से किसी का रोजगार चालू नहीं हो पाया तो कई घाटे में चले गए.

अब दिव्यांगों की मांग हैं कि उनका कर्ज माफ हो. इसके साथ ही उनकी मांग है कि उन्हें सम्मानजनक पेंशन मिले जो कि चुनाव के समय घोषणा पत्र में 1000 रुपए पेंशन देने की बात कही थी. इन्हीं मांगों को लेकर मंत्री अनिला भेड़िया से मिले. मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पहले सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद कर्ज माफ होगा. उन्होंने पेंशन के मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में उठाने की बात भी कही.