रायपुर. फिल्म पद्मावत को लेकर एक बार फिर नया विवाद छिड़ गया है. केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने फ़िल्म के अब तक रिलीज न हो पाने को देश की एकता का परिणाम बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि फिल्म के लिए सुरक्षा देना हमारा काम नहीं है, यह राज्य सरकार का काम है. हंसराज अहीर ने कहा राज्य सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. यह बातें हंसराज ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान कही. वे यहां एबीवीपी के ​अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे.

गौरतलब है कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात की सरकारों द्वारा लगाई गई पाबंदी को एक तरफ रखते हुए इन राज्यों में फिल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज को हरी झंडी दे दी है. उसने इसे लेकर राज्यों को नोटिफिकेशन जारी किए हैं. जिसके बाद चारों राज्यों में फिल्म रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है तो इसकी अनदेखी करते हुए कोई राज्य सरकार अपने यहां इस पर बैन नहीं लगा सकती. यह भी कि अगर किसी वजह से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है तो इसे ठीक करने की जिम्मेदारी सरकार की है.