मुंबई. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. आज यानी 3 जुलाई को उनका जन्मदिन है. अपने अनोखे अंदाज में मजेदार जोक्स से सभी को हंसाने वाली भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 में अमृतसर में हुआ था.
भारती सिंह आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी मेहनत के दम पर आज भारती को बच्चाबच्चा तक जानता है. आपको बता दें कि भारती सिंह ने अपनी जिंदगी में कई उतारचढ़ाव का सामना किया हैं. लोगों को हंसाने वाली भारती सिंह ने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किल वक्त देखा है. आज भारती सिंह के जन्मदिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़: अपने हाथों में लगाएं ‘आस्था’ से खूबसूरत मेहंदी, जाने कौन है ये आर्टिस्ट
पंजाब के अमृतसर में जन्मी भारती सिंह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. भारती इस बात का खुद खुलासा कर चुकी हैं कि, उनकी मां उन्हें तब ही खत्म कर देना चाहती थीं, जब वह उनके गर्भ में थीं. इसके लिए भारती की मां ने कई तरीके अपनाए, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. भारती के जन्म के बाद उनकी मां ने बहुत ही प्यार से उनकी परवरिश की और शायद इसी का नतीजा है कि आज भारती देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुकी हैं. भारती जब 2 साल की थीं, जब उनके पिता इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. भारती की मां ने ही बहुत संघर्ष करते हुए अपने तीनों बच्चों को पाला था.
https://www.facebook.com/bhartisinghofficial/videos/604335866737540
गर्भपात के लिए मां ने खाई थी दवा
इस काम को करने के लिए उनकी मां ने कई तरीके अपनाए थे, जैसे की वह पैरों के बल बैठ जाया करती थी और बहुत सारी उन्होंने दवाइयां खाई थी. लेकिन इस बात को भी हंसते मुस्कराते हुए सुनाकर भारती कहती हैं, ‘मैं ऐसे ही जाने वाली थोड़ी थी’. इस बात के बाद भारती कई बार यह भी बताया है कि जब उनका जन्म हुआ तो उनकी मां ने उनकी परवरिश बेहद ही प्यार से की. साथ ही उनकी मां को अपने पुराने विचारों पर काफी अफसोस भी होता रहा.
एनसीसी कैंप में सीखी फायरिंग
कम ही लोग जानते हैं कि भारती एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ गजब की निशानेबाज भी हैं. वह फायरिंग में नेशनल लेवल की प्लेयर रह चुकी हैं. क्योंकि घर में चल रही परेशानी से बचने के लिए वह एनसीसी कैंप जाया करती थी. जहां से उन्हें यह हुनर हासिल हुआ है उन्होंने इस क्षेत्र में कई मैडल भी जीते.
यहां से टर्निंग पाइंट
खबरों की मानें तो एक बार कॉमेडियन सुदेश लहरी ने भारती को एक्ट करते देखा. यही उनकी जिंदगी का टर्निंग पाइंट बन गया. सुदेश ने भारती को एनसीसी कैंप के दौरान पार्क में एक्टिंग करते हुए देखा, जिससे वह समझ गए कि भारती लंबी रेस का घोड़ा हैं. यहां उन्होंने भारती को एक रास्ता दिखाया जिसके बाद वह लगातार आगे बढ़ती गईं.