अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। Harda Bridge Wall Collapsed: मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा हादसा हो गया। रत्नपुर-मगरधा मार्ग पर माचक नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल की दीवार अचानक ढह जाने से तीन मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल हरदा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया लोडिंग वाहन, ड्राइवर की मौत; तीन महिलाओं समेत 7 मजदूर झुलसे

घटना की जानकारी मिलते ही हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने हादसे के पीछे निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि पुल निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: अब सोलर पंप का किसानों को देना होगा महज 10%, सड़कों पर नहीं फेंकनी पड़ेगी फसलें, सीएम डॉ. मोहन ने बताया कैसे होगा ये सब?

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि घटना की जांच कर जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H