दिल्ली। कांग्रेस ने धाकड़ युवा नेता हार्दिक पटेल पटेल को गुजरात में बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चा में आए युवा नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

कांग्रेस का ये कदम चौंकाने वाला माना जा रहा है। इस बारे में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति दी है। गुजरात में भाजपा ने कांग्रेस के कई विधायकों को तोड़ा है। अब कांग्रेस अक्रामक तरीके से भाजपा से निपटने का प्लान बना रही है। हार्दिक पटेल गुजरात में कुछ साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे थे और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए।

हार्दिक पटेल के साथ ही कांग्रेस ने गुजरात की कई जिला इकाइयों में भी नए अध्यक्ष तैनात किए हैं। इनमें महेंद्र सिंह परमार को आणंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को पवित्र नगरी द्वारका की जिला कांग्रेस कमेटियों का अध्यक्ष नियुक्त किया है। हार्दिक पटेल अभी सिर्फ 26 साल के हैंं। जिम्मेदारी मिलने के बाद हार्दिक ने कहा कि सोनिया गांधी ने जो जिम्‍मेदारी उनके कंधों पर दी है, वह उसका पूरी ईमानदारी और जोश के साथ निर्वहन करेंगे।