नई दिल्ली- कांग्रेस के प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद का इस्तीफा मज़ूर हो गया है. बीके हरिप्रसाद ने लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर पर मुहर लगाते हए कहा कि उन्हें अब छत्तीसगढ़ के प्रभार से मुक्त किया जा रहा है. हरिप्रसाद ने बताया कि उनके गृह राज्य कर्नाटक में छह महीने बाद चुनाव हैं. वे अब पूरी तरह से वहीं अपना फोकस रखना चाहते हैं.

हरिप्रसाद ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि जल्द ही प्रदेश को उनकी जगह नया महासचिव मिलेगा. गौरतलब है कि हरिप्रसाद के जाने की खब़र लल्लूराम डॉट कॉम ने सुबह ही ब्रेक की थी. हरिप्रसाद ने इस बात की जानकारी प्रदेश संगठन को दे दी है.

गौरतलब है कि हरिप्रसाद ने 13 मार्च को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ये फैसला उड़ीसा के निगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की हार के बाद लिया था. लेकिन उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था.

हरिप्रसाद छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड और उड़ीसा के प्रभार में हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि हरिप्रसाद की जगह अब कौन पार्टी का नया महासचिव बनेगा. लेकिन उनकी जगह जल्द ही नई नियुक्ति की जाएगी. संभावना है कि दो -तीन दिनों के भीतर कांग्रेस को नया महासचिव मिल सकता है.