प्रतीक चौहान. रायपुर. हां, आपने सही पढ़ा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) की बहू ने अपनी दो बहनों के साथ मिलकर मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधु के लिए ज्वेलरी डिजाइन की है. ये बहू राजधानी के समता कॉलोनी में रहती है.

‘लल्लूराम डॉट कॉम’ से खास बातचीत में सानिया अग्रवाल (Sania Agrawal) ने बताया कि उन्होंने हरनाज कौर संधु (harnaaz kaur sandhu) के लिए अपनी दो बहनें स्मिता गोयल (Smita Goyal) और अंजली गाड़िया (Anjali Gadia) . सानिया ने बताया कि उनके ज्वेलरी (jewellery) का ब्रांड नेम ‘Sataara’ रखा हां, जिसमें तीनों बहनें मिलकर संचालित करती है और वे इस ब्रांड की ज्वेलरी पूरी तरह ऑनलाईन ऑर्डर लेकर सप्लाई करती है. वे बताती है कि अब तक उन्होंने एडलिन कास्टलेनो, मुग्धा गोडसे, हिना खान, हिमांशी खुराना, श्वेता तिवारी, जैसलीन समेत अन्य के लिए ज्वेलरी डिजाइन की है.

सानिया बताती है कि उनकी ज्वेलरी की सामान्य रेंज 1500 से करीब 9 हजार के बीच की रेंज में होती है.

तीनों बहने अलग-अलग फिल्ड से

सानिया अग्रवाल बताती है कि वे तीनों बहने अलग-अलग फिल्ड से है. वे मूलतः राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले के छेटे से गांव निमकाथाना (nimkathana) की रहने वाली है. लेकिन उनकी स्कूलिंग पूरी जयपुर (jaipur) से हुई है. उन्होंने दिल्ली (Delhi) के बिरला कॉलेज (Birla College) से एमबीए (MBA) किया है. उनसे छोटी बहन स्मिता गोयल वर्तमान में अजमेर में रहती है और उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनिंग की पढ़ाई की. सबसे छोटी बहन अंजली गाड़िया जयपुर में रहती है और वे पेशे से सीए-सीएस (CA-CS) है.

हरनाज कौर संधु ने पहनी तीनों बहनों की डिजाइन की हुई ज्वेलरी

https://www.instagram.com/p/CVS-8u2vL43/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/CU7yGuhspf_/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/CSrEHjXlJ-f/?utm_source=ig_web_copy_link