अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के शिवसागर थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग के एक लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी वाहन जांच अभियान के दौरान की गई, जो दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पूरे थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा था।

नाकेबंदी और सघन जांच में पकड़ा गया आरोपी

शनिवार को लूटपाट की घटना के बाद शिवसागर थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों और गांवों में नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर जांच करते हुए हर्ष फायरिंग के फरार आरोपी को धर दबोचा गया।

थनुवा गांव का मामला, मुख्य आरोपी था फरार

सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुवा गांव में बीते दिनों हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस मामले में अभिरंजन सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।

आरोपी जेल भेजा गया, जांच जारी

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिरंजन सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, हालिया लूटपाट की घटना को लेकर एफएसएल टीम की मदद से जांच की जा रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।