नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक शादी समारोह में जश्न के दौरान हुई फायरिंग में 54 वर्षीय एक महिला को गोली लग गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की देर शाम हुई इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल महिला दूल्हे की ताई बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार शाम को हमें वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल से फोन आया कि एक 54 वर्षीय महिला गोली लगने से घायल हो गई है. जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टरों ने कहा कि महिला फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है, इसलिए उसका बयान नहीं लिया जा सका.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने भलस्वा लैंडफिल में आग के लिए नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

हरियाणा के बहादुरगढ़ से आई थी बारात

अभी तक की जांच में पता चला है कि ये शादी छतरपुर मंदिर के मातंगी भवन में हो रही थी. बारात हरियाणा के बहादुरगढ़ से आई थी. घायल महिला बारात का ही हिस्सा थी. जिसकी आयु 54 वर्ष है. शादी के फंक्शन में महिला को गोली लग गई. धारा 307 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट पीएस महरौली के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की ओर जांच कर रही है और महिला का बयान दर्ज करने वाली है.

ये भी पढ़ें: NCB ने दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया नगर से 50 किलो हेरोइन की जब्त

दूल्हे की मौसी को लगी गोली, लेकिन हर्ष फायरिंग की थी घायल महिला के बेटे ने ही

जिस महिला को गोली लगी, वो दूल्हे की मौसी है, लेकिन गोली चलाने वाले युवक की मां है. अपने मौसेरे भाई की शादी में पीयूष नाम के शख्स ने हर्ष फायरिंग की, जो उसकी ही मां के सिर में लग गई. गंभीर रूप से घायल महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है. मामला दर्ज कर महरौली थाना पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है. पुलिस शादी की वीडियो रिकार्डिंग देखकर यह पता करने का प्रयास कर रही है कि युवक से गोली गलती से चली थी या उसने जानबूझकर गोली चलाई थी. शादी में शामिल लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ निवासी हिमांशु की छतरपुर मंदिर में शादी थी. इसमें गुरुग्राम की रहने वाली हिमांशु की मौसी सुषमा (55) भी आई थीं. वह कुर्सी पर बैठी थीं, तभी उनके बेटे पीयूष की पिस्तौल से गोली चल गई और सुषमा के सिर में लग गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 40 गांव के नाम बदलने की आवाज हुई तेज, दिल्ली बीजेपी चीफ ने सीएम को लिखा पत्र

वारदात के बाद से आरोपी फरार, तलाश जारी

वारदात के बाद से ही पीयूष फरार है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोली गलती से चली है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी पिस्तौल क्यों रखता था, उसके पिस्तौल का लाइसेंस है या नहीं. हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर पुलिस दिल्ली और हरियाणा में दबिश दे रही है. दिल्ली की महरौली पुलिस ने धारा 307 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज किया है.