Anil Vij on Mohan Lal Badoli: हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर लगे गैंगरेप का मामला गर्माता जा रहा है. उन पर लगे आरोपों पर अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा (Haryana) के मंत्री अनिल विज ने उनके इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल बडोली को मामले में बेकसूर साबित होने तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि पार्टी की पवित्रता बनी रहे.

ऑटो एक्सपो 2025: Vayve Eva ने पेश की भारत की पहली सोलर कार, 250km की मिलेगी रेंज, कीमत सिर्फ 3.25 लाख

मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद मंत्री अनिल विज ने 15 जनवरी को कहा था कि बडोली के खिलाफ गैंगरेप का आरोप बहुत गंभीर है और पार्टी आलाकमान उसका संज्ञान लेगा.

सैफ अली खान पर हमले का मामला: महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार बोले- मुंबई पुलिस जल्द…

अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा “बडोली पहले ही दावा कर चुके हैं कि वह बेकसूर हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की जांच में वह (बडोली) निर्दोष साबित होंगे लेकिन जब तक हिमाचल प्रदेश पुलिस उन्हें निर्दोष साबित नहीं कर देती तब तक उन्हें पार्टी की पवित्रता बनाये रखने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ऑटो एक्सपो 2025 के दूसरे दिन इलेक्ट्रिक वाहनों और कॉन्सेप्ट्स का जलवा

बता दें कि माेहन लाल बड़ोली बीतें साल जुलाई में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उन पर हिमाचल प्रदेश के कसौली में हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के साथ एक होटल में महिला के साथ गैंगरेप करने का आरोप है. महिला ने पुलिस शिकायत में की गई शिकायत में बताया कि बीजेपी अध्यक्ष बड़ौली पर नौकरी का झांसा देने तथा सिंगर राॅकी पर एल्बम में काम दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया. साथ ही घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी थी. इस दौरान महिला का आपत्तिजनक वीडियो भी बनाने का महिला ने आरोप लगाया है.

सैफ अली खान पर हमले के संदेही से RPF ने किए ये सवाल, मुस्कुराते और शर्माते हुए संदिग्ध ने दिया ये चौंकाने वाला जवाब

हिमाचल पुलिस ने किया केस दर्ज

महिला की शिकायत पर हिमाचल पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंग रेप का अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों पर 13 दिसंबर को केस दर्ज किया है. घटना 2023 की बताई जा रही है. एफआईआर कॉपी सामने आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m