नई दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों के रुझानों में कांग्रेस की बेहतर स्थिति को देखते हुए कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) को फोन किया है. सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने हुड्डा से जन नायक जनता पार्टी जेजेपी (JJP) से बात करने को कहा है.

बता दें कि हरियाणा में 2005 से 2014 तक लगातार दो बार मुख्यमंत्री रहने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार का राज्य की सियासत में अहम रोल रहा है. हुड्डा इस बार खुद चुनाव मैदान में हैं और यदि नतीजों में कांग्रेस (Congress) को बहुमत मिलता है तो माना जा रहा है कि हुड्डा ही फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे. हुड्डा के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रणबीर सिंह हुड्डा हरियाणा के राज्य बनने से पहले 1952 से 1967 तक सांसद रहे थे और केंद्रीय मंत्री भी. वहीं एक खबर ये भी सामने आ रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने भी अहमद पटेल से की मुलाकात.