हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों में मानसून की एंट्री हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन हुई बारिश इसी नतीजा है. अब अगले कुछ घंटों में मानसून पूरे पंजाब व हरियाणा को कवर कर लेगा.

वहीं हरियाणा में मानसून की बारिश से पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

हरियाणा के महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम, यमुनानगर, पानीपत, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, फरीदाबाद और पलवल में मानसून की बारिश की हुई और कई जिलों में सिर्फ बूंदाबादी होकर रह गई.


पंजाब में 4 दिन येलो अलर्ट


पंजाब में मौसम विभाग ने 4 दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. आज भी अच्छी बारिश होने की संभावना है. साथ ही बादलों की तेज गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ पंजाब के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं कल मंगलवार और परसों बुधवार को भी तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 29 जून को गरज के साथ बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक कमी आने आएगी. तापमान की अगर बात करें तो पंजाब के तापमान में रविवार को 2.7 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई. वहीं फरीदकोट जिले के तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

हरियाणा में नदी उफान पर


रविवार को हुई बारिश के छछरौली में सोम व पथराला और मुलाना में मारकंडा नदी उफान पर नजर आई. मारकंडा का जलस्तर 20 हजार क्यूसेक तक पंहुच गया. वहीं हथिनी कुंड बैराज पर पानी 20265 क्यूसेक पर पहुंच गया.

Punjab Weather