भारत में विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे लेकर हर साल कई तरह के सवाल भी खड़े होते हैं. अब एक यू-ट्यूब चैनल पर इस ईवीएम को लेकर एक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि ईवीएम को अब 20 साल तक के लिए बैन कर दिया गया है. ईवीएम को लेकर ऐसा कोई भी फैसला नहीं आया है. ईवीएम का मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं सुना गया है, ना ही फिलहाल इसे बैन करने को लेकर कोई मांग उठी है. यानी वीडियो में किया जा रहा ये दावा पूरी तरह से फर्जी है.

वीडियो में क्या है दावा?

दरअसल वीडियो में ये दावा सुप्रीम कोर्ट के हवाले से किया जा रहा है, दावे में कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को बैन करने का फैसला सुनाया है. ‘India Update’ नामक YouTube चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को 20 साल के लिए बैन कर दिया गया है. वीडियो में इसे अभी-अभी आई बहुत बड़ी खबर भी बताया गया है. कुछ महीने पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को कुछ लोग अभी भी शेयर कर रहे हैं.

क्या है इस दावे का सच?

अब इस दावे का सच आपको बताते हैं. दरअसल ईवीएम को लेकर ऐसा कोई भी फैसला नहीं आया है. ईवीएम का मामला सुप्रीम कोर्ट में नहीं सुना गया है, यानी वीडियो में किया जा रहा ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी की तरफ से भी इसका फैक्ट चेक किया गया है. जिसमें कहा गया है कि ये दावा भ्रामक और गलत है. इस पर यकीन न करें.

इसे भी पढें –