Hasnuman Jayanti 2024 : हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं. कुंडली में शनि दोष हो तो इससे मुक्ति के लिए भी हनुमान जयंती का दिन बहुत उत्तम माना जाता है. अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है तो उस व्यक्ति को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी मंगल दोष से पीड़ित हैं तो आज हनुमान जन्मोत्सव को इन उपायों से राहत मिलेगी.

मंगल दोष निवारण के उपाय (Hasnuman Jayanti 2024)

1. अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष लगा है तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन भगवान राम, राम परिवार और बजरंगबली की विधि विधान से पूजा अर्चना करें. इसके अलावा राम रक्षा स्तोत्र, राम चालीसा का पाठ करें. ये उपाय करने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.

2. जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है वह हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवन पुत्र हनुमान की पूजा के समय लाल रंग के फल और फूल अर्पित करें. पूजा के बाद सुंदरकांड का पाठ करें, बजरंग बाण पढ़ें और हनुमान चालीसा का भी पाठ करें.

3. जो व्यक्ति मंगल दोष से पीड़ित है वह हनुमान जन्मोत्सव पर मसूर की दाल, मूंगफली लाल रंग के कपड़े, लाल रंग की मिठाई, लाल रंग के फूल, शहद और गुड़ इन चीजों का दान करें. यह चीज आप मंगलवार के दिन भी दान कर सकते हैं.

4. कुंडली से मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर जातक को राम भक्त हनुमान को सिंदूर अर्पित करना चाहिए. उसके बाद मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

शनि दोष निवारण के उपाय

1. हनुमान जयंती के दिन काली गाय की सेवा करनी चाहिए. इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं. इस दिन काली गाय के सिर पर रोली लगाकर उनकी धूप-आरती करनी चाहिए. काली गाय को घी लगी रोटी और मिठाई खिलानी चाहिए.

2. हनुमान जयंती के दिन सूर्यास्त के बाद शनि देव की पूजा करना उत्तम होता है. इस दिन शाम के समय बरगद और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और दूध-धूप आदि अर्पित करना चाहिए. इसके बाद हाथ जोड़ कर शनि दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.

3. हनुमान जयंती के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काले कपड़े में काले उड़द, सवा किलो अनाज, दो लड्डू, फल, काला कोयला और लोहे की कील दान करें.

4. हनुमान जयंती के दिन के दिन बंदरों और काले कुत्तों को बूंदी के लड्डू खिलाने से भी शनि दोष से राहत मिलती है. इस दिन काले घोड़े की नाल या नाव में लगी कील से बना छल्ला धारण करने से लाभ होता है.