• यहां धरती किसी जन्नत से कम नहीं लगती है

नई दिल्ली. अगर आप बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो इस वीकेंड को आप बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. सर्दियों के मौसम में हिल स्टेशन की खूबसूरती में चार-चांद तब लग जाता है जब बर्फबारी होनी शुरू हो जाती है. कई हिल स्टेशन पर बर्फबारी होनी शुरू हो गई है. आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी जगहों के बारे में जहां जाकर आप बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर अाईपीएस इम्तीयाज हुसैन ने अपने ट्वीटर अकाउंट में कश्मीर की ये फोटो पोस्ट की है
  • गुलमर्ग

गुलमर्ग सर्दियों में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. हर साल यहां नवंबर महीने से बर्फबारी शुरू हो जाती है और जनवरी के आखिरी सप्ताह तक होती रहती है. गुलमर्ग में पर्यटक ज्यादातर स्कीइंग करना पसंद करते हैं. बर्फ के चादर से ढकी गुलमर्ग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहां अलग-अलग खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. इस जगह पर घूमने के लिए सबसे बेस्ट मौसम होता है नवंबर से जनवरी. अभी यहां -3 डिग्री सेल्सियस ठंड है.

  • मुक्तेश्वर

नैनीताल से करीब 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुक्तेशवर धाम पर हर साल सर्दी में पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों को देखने आते हैं. 16 दिसंबर को यहां इस साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली जिसके बाद वहां घूमने जाने वाले लोगों की खुशी दोगुनी हो गई थी. इस बर्फबारी के बाद वहां के व्यापारियों की उम्मीद पहले से ज्यादा बढ़ गई है. दरअसल बर्फबारी का लुत्फ उठाने लोग वहां भारी संख्या में आते हैं, जिससे उनके होटल और खाने के व्यवसाय में फायदा होता है. इन दिनों यहां माइनस में तापमान पहुंच गई है जिससे चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आता है. इस वीकेंड आप यहां बर्फिली मौसम में स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं.