गूगल में आपको कुछ न कुछ नए बदलाव देखने को मिलते हैं. इससे आपका सर्विस एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है. इसी कड़ी में गूगल ने जीमेल और चैट के लिए कुछ नया अपडेट लॉन्च किया है. गूगल में सर्च सुझाव, जीमेल लेबल्स और संबंधित परिणाम यानी रिलेटेड रिजल्ट के नाम से तीन नए फीचर शुरू किए गए हैं.

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसका खुलासा किया है. इसमें कहा है कि जो नए फीचर शुरू किए गए हैं, उसका कोई एडमिन कंट्रोल नहीं है. सर्च रिजल्ट ही नहीं बल्कि यूजर्स सर्च क्वेरी भी देखा सकते हैं. यह आपकी पिछली सर्च के आधार पर होगा. इसके आपको जरूरी मैसेज, फाइल्स आदि देखने में आसानी होगी.

जीमेल लेबल लोगों को एक विशिष्ट लेबल के तहत मैसेज को खोजने की अनुमति देता है. जीमेल सर्च बार में सर्च चिप्स का उपयोग कर यूजर्स लेबल सर्च को पूरी तरह रिफाइन कर सकते हैं. यह सुविधा एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में उपलब्ध है.
हालांकि संबंधित परिणाम यानी रिलेटेड रिजल्ट फीचर अभी वेब पर ही उपलब्ध है. सर्च सजेशन एंड्रॉयड पर उपलब्ध है, जबकि इस महीने तक आईओएस यानी आईफोन में भी उपलब्ध होगा. बता दें कि 250 मिलियन से ज्यादा लोग एंड्रॉयड गो 13 एडिशन पर काम कर रहे हैं.