मुंबई. एक्टर Johnny Lever आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. Johnny का जन्म 14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. Johnny Lever हिन्दी फिल्म के एक प्रसिद्ध हास्य अभिनेता है. वो आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. Johnny के कॉमेडी के अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं. Johnny का पूरा नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. आज Johnny Lever के जन्मदिन पर हम एक्टर से जुड़ी कुछ बातों से आप सभी को रूबरू करवाते हैं.

सुनील दत्त ने दिया था काम

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे कलाकार हैं जो दर्शकों को अपने कॉमेडी से काफी हंसाते हैं, लेकिन Johnny Lever की कॉमेडी का अंदाज निराला है. उन्हें फ़िल्म स्टारों की मिमिक्री करने में महारत हासिल है. उनकी इसी खासियत ने उन्हें स्टेज शो करने का मौका दिया. ऐसे ही एक स्टेज शो में सुनील दत्त की उनपर नजर पड़ गई. जिसके बाद उन्होने जॉनी लीवर को फ़िल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिलाया.

इसे भी पढ़ें- Rishabh Pant ने तोड़ा Mahendra Singh Dhoni का ये रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर पूरे किए …  

350 से अधिक फ़िल्मों में किया है काम

Johnny Lever ने अपने करियर में 350 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है. ‘दर्द का रिश्ता’के बाद वह ‘जलवा’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ देखे गए, लेकिन उनकी पहली बड़ी सफलता ‘बाजीगर’ के साथ शुरू हुई. जिसके बाद वह लगभग एक सहायक अभिनेता के रूप में हर फ़िल्म में हास्य अभिनेता के रोल में देखे जाने लगे. उनकी पहली फीचर फ़िल्म कभी तमिल ‘अनब्रिक्कु अल्लाविल्लाई’ है. साथ ही जॉनी वर्ष 2007 में छोटे पर्दे के रियाल्टी शो में जज के रूप में भी दिखाई दिए.

बदल दिया था अपना नाम

फिल्मों में आने से पहले जॉनी अपने पिता के साथ मुंबई की हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम किया करते थे. काम के दौरान वह अपने साथियों के साथ जमकर कॉमेडी स्टाइल में मस्ती किया करते थे. इसके बाद जॉन प्रकाश राव जनुमाला धीरे-धीरे अन्य कारखाने के लोगों और अधिकारियों के बीच फेमस हो गए, यहीं उनको ‘जॉनी लीवर’ का नाम मिला था.

इसे भी पढ़ें- Ajay Devgn की अपकमिंग फिल्म Bhuj- The Pride of India हुई LEAK, मेकर्स को लगा झटका … 

बता दें कि Johnny Lever ‘चालबाज’, ‘चमत्कार’, ‘बाजीगर’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जुदाई’, ‘यस बॉस’, ‘इश्क’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘दूल्हे राजा’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘अनाड़ी नंबर 1’ ‘फिर हेरा फेरी’, ‘गोलमाल 3’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘हाउसफुल 4’ ‘हंगामा 2’ जैसी तमाम फिल्मों में अपनी कॉमेडी का तड़का लगा चुके हैं.

फिल्मी करियर में कई फिल्मों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था. ’राजा हिंदुस्तानी’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘दूल्हे राजा’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी फिल्मों के लिए Johnny Lever को फिल्मफेयर और जी सिने अवॉर्ड से नवाजा गया है.