मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Katrina Kaif को लोग उनकी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए जानते हैं. Katrina Kaif ऐसी अभिनेत्री हैं जो एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती है. अब तक के अपने 18 साल के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की है. लेकिन हिन्दी सिनेमा की सबसे महंगी हीरोइन कटरीना की पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी.

पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी कटरीना कैफ ने हार नहीं माना और आगे बढ़ती रहीं. यहीं वजह है कि आज वो इस मुकाम पर पहुंच गई है. यहां तक पहुंचना बिल्कुल आसान नहीं था, वो भी तब जब वो असल जिन्दगी में हिन्दी भी ठीक से नहीं बोल पाती. लेकिन Katrina Kaif ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल कर लिया. अभिनेता अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ कटरीना कैफ की ज्यादातर फिल्म हिट रही हैं.

इसे भी पढ़ें- Surekha Sikri Death : नहीं रहीं “दादी सा”, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

Katrina Kaif ने बहुत छोटी उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दिया था. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता. इसके बाद उन्होंने कई फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट पर काम किया.

बुरी तरह फ्लॉप हुई पहली फिल्म बूम

बता दें कि एक्ट्रेस Katrina Kaif ने 2003 में ‘बूम’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, मधु सप्रे और पद्मा लक्ष्मी जैसे कलाकार थे. फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था. लेकिन ये फिल्म बड़े पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने कहा था कि इस फिल्म की वजह से वो बैंकरप्ट हो गए थे. यहां तक कि यूनिट की पेमेंट करने के लिए उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें- 30 सालों से नहीं कराया हेयरकट, अब इतने लंबे हैं एलेना के बाल, ऐसे आ रहे कमेंट

फ्लॉप हुई ‘बूम, पर चल गई कटरीना

Katrina Kaif की डेब्यू फिल्म ‘बूम’ तो फ्लॉप हो गई, लेकिन उनका करियर जोरों शोरों से चल पड़ा. इसके बाद कटरीना ने ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘पार्टनर’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘एक था टाइगर’, ‘जब तक है जान’, और ‘टाइगर जिन्दा है’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. अब कैटरीना कैफ की गिनती सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में होता है.