कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गुंडा, बदमाश और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उसके अतिक्रमणों पर सीएम शिवराज मामा का बुलडोजर चल रहा है। इसके इतर भ्रष्ट आचरण के खिलाफ हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए बड़ा फैसला लिया है। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक भ्रष्ट न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति पर विदाई कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

इसके लिए बकायदा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लेटरहेड पर आवश्यक सूचना जारी किया गया है। सूचना पत्र में किसी भी सदस्यों को शामिल नहीं होने का आग्रह किया गया है। यह निर्णय अभिभाषक संघ ग्वालियर की 17 नवंबर को हुई बैठक में लिया गया है। सूचना पत्र में आग्रह किया गया है कि बैंच द्वारा 24 नवंबर को आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपस्थित न होकर अधिवक्ता एकता और उनकी गरिमा को बनाए रखने में सहभागी बनें।

बता दें कि ग्वालियर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति पर 24 नवंबर को विदाई कार्यक्रम आयोजित है।

Read More: MP Morning News: भारत जोड़ो यात्रा एमपी पहुंची, बुरहानपुर के ग्राम बोदरली से एंट्री, राहुल गांधी बोले- डर, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर निकले हैं यात्रा पर, प्रियंका ने किया ट्वीट

रेणु अग्रवाल, धार। एमपी के धार जिले में कारम डैम के क्षतिग्रस्त होने मामले में जल संसाधन विभाग के 8 इंजीनियरों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है। सभी अधिकारियों को 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। सभी अधिकारियों पर नियम और शर्तों का पालन किए बिना डैम बनाने का आरोप है। सुपर विजन और निर्माण की शर्तों का पालन न करने के कारण (डैम लीकेज) की घटना होने का आरोप है।

इनमें में तत्कालीन प्रभारी मुख्य अभियंता सीएस खटोले, जल संसाधन मंडल धार पी जोशी समेत कई अधिकारी शामिल है। बता दें कि 304 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन डैम में रिसाव हुआ था। डैम टूटने की आशंका के कारण आस पास के गांवों को खाली कराया गया था। इसके पहले जिम्मेदार निर्माणी कंपनी का पंजीयन निलंबित किया जा चुका है।

अमृतांशी जोशी, भोपाल। दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की गिरफ्तारी के लिए एमपी पुलिस एक्टिव हो गई है। विधायक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है। पुलिस द्वारा सिंघार के समर्थक और खास दोस्तों के फोन कॉल्स पर भी नजर रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को करोड़ों की बेनामी संपत्ति का सुराग मिला है। कई जगहों पर किसी और के नाम पर जमीन खरीदने की भी खबर है। पुलिस जमीन को वेरिफाई करने में जुटी है। विधायक के कई ठिकानों धार से लेकर भोपाल तक दबिश दी जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus