वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। हाईकोर्ट ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के बॉक्सिंग रिंग में शराब पीते हुए बर्थ डे मनाने पर स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया में आई खबरों पर कोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में आज गुरूवार को सुनवाई की। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (GM) से अगली सुनवाई से पहले शपथ पत्र पर जवाब मांगा है।
इसे भी पढ़ें : बॉक्सिंग रिंग बना मयखाना : अधिकारियों ने की दारू-मुर्गा पार्टी, खिलाड़ियों ने जताया विरोध, सीनियर डीसीएम ने दिए जांच के आदेश


दरअसल, मीडिया में खबर आई कि एसईसीआर जोन के बॉक्सिंग रिंग में स्पोर्ट्स सेल प्रभारी सहित अन्य कोच व खिलाड़ियों ने रिंग में बैठकर बर्थडे पार्टी मनाई। ऐसी जगह शराब पी, खेल अधिकारियों ने इसे बार में बदल दिया है। शराब पीने के बाद उन्होंने मौके पर ही नॉन-वेज खाया। पार्टी के दौरान खेल अधिकारियों ने खिलाड़ियों के मैट को टेबल की तरह इस्तेमाल किया। जिसमें गिलास, बीयर की बोतलें और स्नैक्स रखे गए थे और पार्टी घंटों तक चलती रही।
इस मामले में आज चीफ जस्टिस व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने अवकाश होने पर भी सुनवाई की। मामले की सुनवाई के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा है। कोर्ट ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को अगली सुनवाई की तारीख से पहले विधिवत शपथ पत्र के रूप में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है, जिसमें ऐसी जांच के परिणाम और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध प्रस्तावित या की गई कार्रवाई का उल्लेख होगा। इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें