HDFC Bank FD Interest Rates: एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. यह बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में किया गया है. अब एचडीएफसी बैंक में एफडी कराने पर आम नागरिकों को 3% से लेकर 7.25% तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.75% तक का ब्याज मिलेगा.

यूनियन बैंक ने भी ब्याज दरों में किया बदलाव

इससे पहले 1 जून को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में बदलाव किया था. इस बदलाव के बाद आम नागरिकों को बैंक में एफडी कराने पर 3.50% से लेकर 7.25% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है.

वहीं, बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4% से लेकर 7.75% तक का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, सुपर सीनियर नागरिकों को 4.25% से लेकर 8% तक का सालाना ब्याज दिया जा रहा है. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया है.

सही अवधि चुनना ज़रूरी है

FD में निवेश करने से पहले इसकी अवधि के बारे में सोचना ज़रूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले निकासी करते हैं, तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी. मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने पर 1% तक पेनल्टी लगेगी. इससे जमा पर मिलने वाला कुल ब्याज कम हो सकता है.

एक ही FD में सारा पैसा न लगाएं

अगर आप एक ही बैंक में FD में 10 लाख रुपये निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इसके बजाय एक से ज़्यादा बैंकों में 1 लाख रुपये की 8 FD और 50 हज़ार रुपये की 4 FD में निवेश करें. इससे आप बीच में ही FD तोड़ सकेंगे और बीच में पैसे की ज़रूरत पड़ने पर पैसे का इंतज़ाम कर सकेंगे. आपकी बची हुई FD सुरक्षित रहेगी.

5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट

5 साल की FD को टैक्स सेविंग FD कहते हैं. इसमें निवेश करके आप आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत अपनी कुल आय से 1.5 लाख रुपये की कटौती का दावा कर सकते हैं. सरल भाषा में कहें तो आप धारा 80सी के जरिए अपनी कुल कर योग्य आय को 1.5 लाख रुपये तक कम कर सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H