सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. एनएच एमएमआई हॉस्पिटल के आयोजन में 500 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया. मेले में 30 से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनियों के एक्सपर्ट ने हेल्थ कवर की जानकारी नि:शुल्क दी. मेले में इलाज के लिए पंजीयन कराने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिला.

एनएच एमएमआई सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से हॉस्पिटल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 31 अप्रैल तक दी जा रही जांच पर 50% की छूट व नि:शुल्क प्रीवेंटिव हेल्थ चेकअप कूपन प्राप्त कर लोगों ने स्वास्थ्य मेले का लाभ लिया. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 500 से ज्यादा लोगों ने मेले में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाएं जैसे कैंसर रोग, हृदय, लिवर, किडनी, गैस्ट्रो, मस्तिष्क, सांस, हड्डी, स्त्री व अन्य रोगों की ओपीडी का भी फायदा लिया.

हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा ने बताया कि किसी न किसी कारण से कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, या किसी भी दुर्घटना में चोटिल हो जाता है तो उसे अस्पताल ही आना पड़ता है. उस वक्त व्यक्ति को चिंता इलाज में होने वाले खर्च की चिंता की होती है. उस वक्त उसे अपने या अपने परिजन के इलाज से समझौता करना या अपनी संपत्ति बेचना पड़ जाता है. इस लिहाज से व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस अवश्य कराना चाहिए, जिससे वह अस्पताल में इलाज में होने वाले खर्च, अच्छे अस्पताल में ट्रीटमेंट की सुविधा, इमरजेंसी में मदद जैसी सुविधा ले सकता है.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य मेले में 30 से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनी को बुलाकर एक्सपर्ट द्वारा नि:शुल्क लोगों को इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी से अवगत कराया गया. इसमें अनेकों इंश्योरेंस प्लान, प्रीमियम, हेल्थ कवर व अन्य जानकारी दी गई. इस मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा, डॉ सुमंता पाढ़ी, डॉ सुनील धर्मानी, डॉ एचपी सिंहा, डॉ मो राय, डॉ अजय वर्मा, डॉ जे राय चौधरी सहित हॉस्पिटल के लगभग सभी विभागों के डॉक्टर मौजूद थे.