रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग हाई अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की मोबाइल टीम शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर लोगों की कोविड-19 जांच कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि ऐसी जगह जहां बहुत भीड़-भाड़ लगती हो,  जैसे सब्जी बाजार, किराना दुकान, ठेले इन सभी जगहों पर जांच की जा रही है. कोविड-19 एन्टी जेन्ट किट द्वारा की जा रही जांच में 25 मिनट में रिपोर्ट प्राप्त हो जाती है. ऐसे में संक्रमित व्यक्ति का तत्काल इलाज शुरू किया जा सकता है.

स्वास्थ्य विभाग की 2 टीम शहर के बाजारों में लोगों की जांच करने निकली है. जहां सैकड़ों लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. टीम के सदस्यों ने बताया कि ऐसे लोग जो सब्जी और किराना सामान बेचते हैं, इनकी पहचान के साथ इलाज जरूरी है, जिससे अन्य लोगों तक यह संक्रमण न फैले,