बीते कुछ दिनों से मौसम में ठंडकता ज्यादा बढ़ गई है और ऐसे में छोटे बच्चे हैं वो सर्दी खासी से परेशान होंगे. जिन घरों में छोटे बच्चे हैं, वहां parents दवाइयों के साथ ही तरह-तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमा रहे होंगे जिस से बच्चों की सर्दी खासी ठीक हो जाए.

छोटा बच्चों को सूखी खांसी बहुत परेशान कर देती है. सूखी खांसी से गले में खराश होने लगती है, जिसके चलते बच्चा खांसते-खांसते परेशान हो जाता है. ऐसे में आज हम कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिस से बच्चे की इस तकलीफ को दूर करने में कमाल का असर दिखेगा. इन नुस्खों को अपनाना आसान है और इनका असर भी तेजी से होता है.

Natural Remedies होने के कारण ये किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुँचाते. बस इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप सीमित मात्रा में ही किसी नुस्खे को अपनाएं.

सरसों के तेल से मालिश

अगर बच्चों को खांसी ज्यादा परेशान कर रही हैं, तो कटोरी में दो चम्मच सरसों का तेल लेकर इसमें 3 से 4 लहसुन और एक चौथाई चम्मच अजवाइन को पका लें. अब इस तेल को छानकर तेल को ठंडा करने के बाद इस तेल से बच्चे की मालिश करें. इस तेल को आप बच्चे के गले और तलवों पर पर भी लगा सकती हैं.

शहद चटाएं

बच्चों को सूखी खांसी की समस्या होने पर शहद चटाएं. शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो बच्चों में खांसी की समस्या को दूर करके इम्यूनिटी को भी बढ़ाता है. शहद गले में खराश होने की समस्या को भी ठीक करेगा. एक साल से ऊपर के बच्चे को ही शहद चटाएं.

गर्म पानी से गरारे

अगर बच्चा थोड़ा बड़ा हैं, तो उसे गर्म पानी से गरारे कराएं. ऐसा करने से खांसी की समस्या कम होने के साथ बंद गले की समस्या भी ठीक होगी. गरारे करने से गले को आराम मिलेगा और खांसी भी ठीक होगी.

अनार का जूस

अनार का जूस सूखी खांसी ठीक करने में मदद करता है. अनार का जूस में एक चुटकी अदरक का पाउडर या काली मिर्च डालकर पिलाएं. यह नुस्खा सूखी खांसी ठीक करने के साथ बंद गले की समस्या को भी ठीक करेगा.

सेब का सिरका

अपने जीवाणुरोधी गुणों के कारण सेब का सिरका बच्चों में सूखी खांसी के लिए एक बहुत ही प्रभावी घरेलू उपाय है. खांसी ठीक करने के लिए पिसे हुए अदरक के साथ सेब के सिरके को मिलाकर लेना चाहिए.

हल्दी वाला दूध

हल्दी अपने एंटीसेप्टिक गुणों के लिए जानी जाती है और सर्दी-खांसी के लिए एक असरदार औषधि है. एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी डालें. इसे हिलाएं और अपने बच्चे को रात में पिलाएं. यह गले की खराश और खांसी से तुरंत राहत दिलाने में मदद करता है.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :