आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। नगर के दलपत सागर वार्ड में संचालित माँ दंतेश्वरी ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल पिछले एक साल से एक मृत व्यक्ति के नाम पर संचालित हो रहा है. इस तथ्य का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने किया है. इस मामले में मची हलचल के बीच बस्तर दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्टाफ के सामने साफ निर्देश दिए कि इस पूरे मामले की जांच की जाए. उन्होंने कहा आप सभी के सामने मैं निर्देश देता हूं. पूरी टीम यहां मौजूद है, इसकी जांच करवाई जाएगी. यदि MCI (मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया) और छत्तीसगढ़ मेडिकल एक्ट के गाइडलाइंस के तहत कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता. किसी को यह अधिकार नहीं है कि वो मृत व्यक्ति के नाम पर अस्पताल चला कर मरीजों की जान से खिलवाड़ करे. उन्होंने यह भी कहा कि मैं बस्तर से लौटने से पहले इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करूंगा. अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन कितनी तेजी से और कितनी सख्ती से कार्रवाई करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें