नई दिल्ली। प्रदेश को कोविड के खतरे से दूर रखने के लिए दूरस्थ अंचल तक पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मी लोगों को मुफ़्त में प्रीकॉशन डोज लगा रहे हैं. इस कवायद की धमक दिल्ली तक सुनाई दे रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर दूरस्थ अंचल तक पहुंचकर लोगों को टीका लगा रहे स्वास्थ्यकर्मियों के जज्बे को सलाम किया है.

बता दें कि प्रदेश में आजादी के 75 वें वर्षगाठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त से 15 सितम्बर तक की अवधि में कोविड-19 के बूस्टर डोज निःशुल्क लगाये जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक करीब दो करोड़ 22 लाख 76 हजार 912 लोगों को पहला डोज, एक करोड़ 96 लाख 79 हजार 341 को दूसरा डोज और 38 लाख एक हजार 813 लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा चुका है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ट्वीट स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उत्साहवर्धन का काम करेगा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…