चंकी वाजपेयी, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में निजी होटल में रुकी एक युवती का केक खाने के बाद स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पता चला कि केक खाने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया गया कि लसूडिया थाना क्षेत्र में एक निजी होटल में अन्य जिले से आई एक युवती रुकी हुई थी और उसी के दौरान युवती के परिचित कुछ युवक उससे मुलाकात करने के लिए होटल में पहुंचे थे। जहां नाश्ता करने के बाद केक होटल से ही ऑर्डर किया गया था।

खंडवा में CBI का छापा: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में जांच करने पहुंचा दल, खंगाले जा रहे दस्तावेज  

केक खाने के बाद आने लगे चक्कर

युवती ने केक को खाया और उसके बाद में उसकी तबीयत अचानक से खराब होने लगी। उसे घबराहट होने लगी और चक्कर भी आने लगे। इसके बाद में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को पूरे मामले में जानकारी लगी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती के बयान दर्ज कराए गए। जिसमें बात सामने आई की केक में कुछ नशीला पदार्थ या फिर अन्य कोई पदार्थ मिलाया गया था। जिसके कारण युवती की तबीतय खराब हुई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। होटल में युवती से मिलेने आए युवकों की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H