शरद पाठक, छिंदवाड़ा। कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट हर हाल में पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन रात मेहनत कर रही है । लगातार दूरस्थ अंचलों के गांवों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दूरस्थ अंचलों में बसे उन गांवों में देखने को मिल रही है।

कुछ ऐसा ही वाक्या छिंदवाड़ा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरईकला के ग्राम सांख में भी देखने को मिला। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगाने के लिए उफनते नाले को पार करने का जोखिम उठाते नजर आए।

इसे भी पढ़ेः दंबगों की करतूतः वन भूमि पर कब्जा करने से रोका तो भाईयों की पिटाई कर पोत दी कालिख

दुर्गम पहाड़ी पर बने पत्थरों को पकड़कर गांव तक पहुंची टीम

महिला अधिकारी अन्य कर्मचारियों के साथ उफनते नाले को पार कर गांव में पहुंची। यहां वैक्सीनेशन से वंचित 18 से ज्यादा ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई।

इसे भी पढ़ेः आधी आबादी की लाचारी-अंधविश्वास की बीमारीः डायन होने के शक में परिजनों ने महिला की रात भर लोहे की जंजीर से की पिटाई

उन्हें दुर्गम पहाड़ी पर बने पत्थरों को पकड़कर गांव तक पहुंची टीम
तामिया के पातालकोट में बसे ग्राम दौरिया पाठा में रहने वाले भारिया जनजाति के 12 परिवारों के सदस्यों को वैक्सीन लगाने स्वास्थ्य केंद्र की टीम अपनी जान जोखिम में डालकर गांव पहुंची। इस दौरान उन्हें दुर्गम पहाड़ी पर बने पत्थरों को पकड़कर गांव तक पहुंचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है । वीडियो सामने आने के बाद हर कोई इस स्वास्थ्य विभाग की टीम की तारीफ कर रहा है।  क्योंकि जिस जगह से जाकर यह व्यक्ति लगा रहे हैं वहां पर आम लोगों के लिए चलना भी मुसीबत मोल लेने जैसा है।

इसे भी पढ़ेः राष्ट्रवादीता पर बीडी शर्मा-दिग्विजय भिड़े, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूछा- क्या मदरसा के अंदर राष्ट्रवादी तैयार होते हैं?