शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी के जाति मामले में हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई 16 अक्टूबर तक के लिए टल गई है.

इससे पहले पिछली सुनवाई में जस्टिस पीसेम कोसी ने एक बार सुनवाई की थी और अजीत जोगी की विधायकी बरकार रखने का आदेश देते हुए संतकुमार नेताम की याचिका खारिज कर दी थी. मामले में संत कुमार नेताम ने सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ डिविजन बेंच में याचिका लगाई थी. डिविजन बेंच में सुनवाई के दौरान हुई बहस में नेताम ने न्यायालय को बताया था कि जस्टिस पीसेम कोसी जोगी की सरकार के समय सरकारी अधिवक्ता थे.

सुनवाई के बाद डिविजन बेंच ने सिंगल बेंच को संतकुमार नेताम को सुनने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद जस्टिस पी सेम कोसी ने मामले को सुनने से इंकार कर दिया था. अब मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी.