पुरषोत्तम पात्र गरियाबंद । मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु 2 करोड़ 39 लाख 70 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. इनमें से 1 करोड़ 18 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी रहे संजय नेताम की अनुशंसा पर दी गई है.

इन विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने कांग्रेस के सेडो विधायक संजय नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव व प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पिछड़े इलाकों के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है.

जिन ग्रामों के लिए विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है उनमें प्रमुख रूप से गरियाबंद विकासखंड के ग्राम छिंदौला में तीन सीसी रोड निर्माण के लिए कुल सात लाख अस्सी हजार रुपये, सीसी रोड बरबाहरा के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, सीसी रोड मदनपुर के लिए दो लाख साठ हजार, ग्राम मरौदा सीसी रोड के लिए दो लाख साठ हजार, महिला समूह सामुदायिक भवन आमगांव के लिए छह लाख पचास हजार रुपये, देवभोग विकासखंड के ग्राम कैटपदर सीसी रोड के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, ग्राम फलसापारा में तीन सीसी रोड के लिए पन्द्रह लाख साठ हजार रुपये, ग्राम गिरसुल में दो सीसी रोड के लिए सात लाख अस्सी हजार रुपये, ग्राम बाड़ीगांव में चार सीसी रोड के लिए बीस लाख अस्सी हजार रुपये इसी प्रकार विकासखंड मैनपुर के ग्राम बुरजाबहाल में दो सीसी रोड के लिए सात लाख अस्सी हजार रुपए, ग्राम मैनपुरखुर्द सीसी रोड के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, ग्राम तेतलखूंटी में दो सीसी रोड के लिए सात लाख अस्सी हजार रुपये, ग्राम पेंड्रा में दो सीसी रोड के लिए दस लाख चालीस हजार रुपये, सीसी रोड जरहीडीह के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, सीसी रोड कोदोभाठ(गोपालपुर) के लिए पांच लाख बीस हजार रुपये, सीसी रोड गौरगांव के लिए दो लाख साठ हजार रुपए एवं सीसी रोड ग्राम गोना के लिए दो लाख साठ हजार रुपये की स्वीकृतियां शामिल हैं.