बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित नान घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने सरकार और याचिकाकर्ता दोनों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी तलब की है. सामाजिक संस्था हमर संगवारी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चुका है. ईडी भी चाहता है कि घोटाले की जांच सीबीआई करे.

याचिकाकर्ता राकेश चौबे ने बताया कि नान घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर उन्होंने 2015 में ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. उसकी सुनवाई अभी भी जारी है. 3 दिसम्बर को उनकी संस्था हमर संगवारी की ओर से वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी शामिल हुए.

आज पी.सैम कोशी और जस्टिस पीपी साहू की अदालत को उन्होंने बताया कि ईडी ने भी सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है. उसमें भी घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है. ईडी की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर 10 दिनों में जवाब मांगा है.

यह सुनने के बाद अदालत ने दोनों पक्षों से सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल ईडी की याचिका और अदालती आदेश की कॉपी जमा करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 17 दिसम्बर को तय की गई है.

https://youtu.be/s4zfQ8kmqcs

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला