बिलासपुर. संसदीय सचिव मामले में सुनवाई एक बार फिर आगे बढ़ गई है. इस मामले की सुनवाई अब अजीत जोगी की जाति मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद होगी. इस मामले में कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर और आरटीआई एक्टिविस्ट राकेश चौबे ने याचिका लगाई है.
इससे पहले 31 अक्टूबर को मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं पो पाई. गौरतलब है कि इस मामले में आखिरी सुनवाई बची है. कोर्ट इसके दो और आवेदनों पर सुनवाई करेगी. एक आवेदन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का है जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर खुद को पक्षकार बनाए जाने का विरोध किया है.
दूसरी याचिका अवमानना की है. जिसे मोहम्मद अकबर ने लगाया है. अपने पहले के आदेश में कोर्ट संसदीय सचिवों के काम पर रोक लगा दी थी. लेकिन एक आरटीआई से खुलासा हुआ कि कोर्ट के आदेश के बाद भी संसदीय सचिवों ने सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सिक्कम और असम के मामले में संंसदीय सचिवों की नियुक्ति को असंवैधानिक करार दिया है.