वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. प्रदेश के जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. शासन ने बताया, इसी माह बेमेतरा के नए जेल का काम पूरा हो जाएगा. बिलासपुर के नए जेल के लिए सातवीं बार नया टेंडर निकाला जाएगा.

बता दें कि 15 हजार की क्षमता वाले जेलों में 20 हजार पांच सौ से अधिक कैदी बंद हैं. इस मामले में आज चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई. कोर्ट ने सरकार से पूछा, जेलों में कब तक वेलफेयर ऑफिसरों की नियुक्ति हो जाएगी. इस मामले में 16 सितंबर तक शासन से शपथपत्र में जवाब मांगा गया है.