रोहित कश्यप,मुंगेली. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को, मुंगेली के कृषि उपज मंडी में पोषण त्योहार व महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्यातिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू रही. शासकीय कार्यक्रम में खाली कुर्सियों के बीच मंत्री ने जमकर राजनैतिक रंग दिखाया. मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम मौजूद आंगनवाड कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को जब मंत्री रमशीला साहू ने मिशन 65 प्लस के बारे में बताने लगीं तो, मौजूद लोग पंडाल के उठकर जाने को विवस हो गए. पंड़ाल से उठकर जा रहे लोगो के बीच भी उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह को जनता के हितैषी बताया और चौथी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए महिलाओं को विशेष योगदान देने की बात कही.

क्षेत्रिया जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा 

महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज विवादों में उस वक्त घिर गया. जब कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष सावित्री सोनी और जिला पंचायत अध्यक्ष कृष्णा दुर्गा बघेल को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया.  जिस पर पत्रकारों ने जब मंत्री रमशीला साहू से प्रश्न किया तो उन्होंने सफाई देते हुए. सवाल को नकारते हुए कहा कि मेरी जानकारी में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. वही मुंगेली जिले के परियोजना अधिकारियों में आपस मे समन्वय नहीं बनने के सवाल पर कहा कि यह विभागीय मामला है विभाग द्वारा इसका निपटारा कर लिया जाएगा.

भीड़ सहेजने जुटे रहे अधिकारी

पोषण त्योहार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम के दौरान मौजूद भीड़ जब कुर्सियां छोड़ कर जाने लगी तो, फौरन ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा भीड़ को रोकने का प्रयाष किया गया. वहीं मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका से प्रदेश में चौथी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील किए.