अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। जिला पंचायत बलौदाबाजार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. अधिकारियों की मिलीभगत से पंचायतों में रिक्शा खरीदी के नाम पर भारी गोलमाल की गई है. यह आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, स्वच्छता सभापति नवीन मिश्रा सहित अन्य सदस्यों ने लगाया है. सोमवार को इसकी शिकायत कलेक्टर की गई. सदस्यों ने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, पिछले दिनों सामान्य सभा की बैठक में भी इसी बात को लेकर सदस्यों और अधिकारियों की बीच जोरदार बहस हुई थी. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. उसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित सदस्यों ने कलेक्टर से शिकायत कर जांच कराने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है. अध्यक्ष व सदस्यों का आरोप है कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायतों में दबाव डालकर सामान खरीद कराया जा रहा है और भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-छत्तीसगढ़ : सामान्य सभा की बैठक में विकास कार्यों में भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर हुआ हंगामा, अधिकारी ने कहा- मंत्रालय से आया हूं, जहां शिकायत करनी है कर दो…

स्वच्छता सभापति जिला पंचायत नवीन मिश्रा ने बताया कि जो सामान भी वितरण किया गया है वो गुणवत्ताहीन है. कलेक्टर से शिकायत कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

 ग्राम पंचायतों का अधिकार है- कलेक्टर जैन

कलेक्टर सुनील जैन ने कहा कि जो भी राशि जारी की गई है वो ग्राम पंचायतों को जारी की गई है. ये ग्राम पंचायतों का अधिकार है कि अपने स्तर से जैसी सामग्री खरीदें और उसका उपयोग करें. जहां तक गुणवत्ताहीन सामग्री की बात है तो ग्राम पंचायत की ये जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे सामान की खरीदी न करें और न ही उसका भुगतान करें.