रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने भूपेश बघेल के बजट को निराशाजनक और दिशाहीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भारी गिरावट दर्ज की गई है. कृषि क्षेत्र 3.9 से 3.3 में आया गया. उद्योगों में 5.36 से घटकर 4.9 पर आया गया. जीएसडीपी में कृषि का  17.21 प्रतिशत शेयर था, जो घटकर 16.68 हो गया.

एक साल में उद्योग क्षेत्र में 47.37 से घटकर 46 प्रतिशत हो गया. और जो प्रति व्यक्ति आमदनी बढ़नी थी. जो ग्रोथ 7.8 फीसदी था, वो 6.35 हो गया. इसका मतलब ये हुआ कि पिछले बजट से कृषि, उद्योग व प्रति व्यक्ति आय में भारी गिरावट हुई है. और सरकार बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.

सिंचाई सुविधा को 13 लाख हेक्टयेर से 32 लाख करने की बातें कही जा रही है, ये कहा से होगा. बजट में कोई पैसा नहीं रखा है. कोई सड़क की नई योजना नहीं है. रेलवे की हमारी 6 परियोजना जिसमें करीब 6 सौ करोड़ खर्च करके 20 हजार करोड़ का काम कर सकते हैं. इसमें एक पैसा नहीं है.

शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर रमन सिंह ने कहा कि ये हमारी सरकार की योजना है. हमने पहले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया था. हमने जो वादा किया था, उसे क्रियान्वयन किया जा रहा है तो ये अच्छी बात है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बजट से पता चल रहा है कि प्रदेश में अब राजस्व बढ़ने वाला नहीं है, ये घटता ही जाएगा.

देखिये वीडियो-